क्या आपको पता है?
क्या आपको पता है?
मौजूदा संसद में करीब 33 प्रतिशत सांसद ऐसे हैं, जिन पर हत्या, बलात्कार, दंगा करवाने, घपले करने आदि जैसे मुकदमे दर्ज़ हैं! इनमें से सबसे ज़्यादा आरोपी सांसद अपने चाल-चेहरा-चरित्र और भारतीय संस्कृति की दुहाई देने वाली धर्मध्वजाधारी भारतीय जनता पार्टी है। लेकिन अन्य पार्टियों की स्थिति भी ऐसी ही है। ये सभी करोड़पति और अरबपति तक हैं। क्या आप इतने भोले और नादान हैं कि आपको लगता है कि ऐसे लोग आपकी नुमाइन्दगी करेंगे? ज़रा सोचिये! केवल और केवल जनता के बल और धन पर खड़ी पार्टी ही आपका प्रतिनिधित्व कर सकती है, और वह पार्टी है – भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी (RWPI)। मज़दूर पार्टी को वोट दें! मज़दूर उम्मीदवार को जिताएँ! अपने हक़ों के संघर्ष को आगे बढ़ाएँ!
नहीं चुनेंगे बुरा विकल्प, खड़ा करेंगे अपना पक्ष!
