दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन ने दिया मज़दूर पार्टी (RWPI) को समर्थन
दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन ने दिया मज़दूर पार्टी (RWPI) को समर्थन
5 अप्रैल को आयोजित यूनियन की आम सभा में दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन ने जारी लोकसभा चुनावों में भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी (RWPI) को बाक़ायदा समर्थन देने की घोषणा की। यूनियन की सचिव शिवानी कौल ने कहा कि चूँकि RWPI हमारी यूनियन की सभी बुनियादी माँगों को अपने घोषणापत्र में स्वीकार करती है और उसके लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए यूनियन ने सर्वसम्मति से RWPI को समर्थन देने की घोषणा की है।
8यूनियन की कार्यकारिणी की सदस्य मनीषा ने कहा कि न सिर्फ मज़दूर पार्टी हमारी समस्त यूनियन माँगों को स्वीकार करती है और उसके लिए संघर्षरत है, बल्कि वह एक ऐसा घोषणापत्र और एजेण्डा लेकर चुनावों में आयी है, जिसे सच्चे मायने में मज़दूरों, स्त्रियों और युवाओं का एजेण्डा कहा जा सकता है। यूनियन कार्यकारिणी की सदस्य पूनम ने कहा कि इस पार्टी पर भरोसा करने का कारण यह है कि इस पार्टी को स्वयं मज़दूरों, आँगनवाड़ीकर्मियों, बेरोज़गार युवाओं और कर्मचारियों ने बनाया है। दूसरी वजह यह है कि यह पार्टी अम्बानी, अडानी, टाटा, बिड़ला जैसे पूँजीपतियों, ठेकेदारों और दलालों से चन्दा नहीं लेती बल्कि स्वयं मज़दूर वर्ग और आम मेहनतकश आबादी के बीच से अपने संसाधनों को जुटाती है।
यूनियन प्रवक्ता वृशाली ने कहा कि RWPI के समर्थन में पहले ही यूनियन ने उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के संसद क्षेत्र में सभाओं की शुरुआत कर दी है। इन बैठकों और सभाओं में आँगनवाड़ीकर्मी RWPI को उसके जनपक्षधर एजेण्डा के कारण पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और वे चुनावों में मज़दूर पार्टी का प्रचार भी करेंगे।
